17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा

विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं होने से थे नाराज

जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बीआरसी के समक्ष हंगामा किया. आक्रोशित सचिन कुमार, संजीत कुमार, सिंकु कुमारी, ज्योति कुमारी, रानी कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी समेत अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि अष्टम वर्ग की पढ़ाई खत्म होने के बाद नवम वर्ग में दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर होना आवश्यक है. इसे लेकर हम लोग चार-पांच दिनों से बीआरसी भवन का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन हमारा काम नहीं किया जा रहा है. चिलचिलाती धूप में हम लोग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय आते हैं और बिना कार्य कराये वापस लौट जाते हैं. यहां आने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मीटिंग में रहने की बात बताकर लौटा दिया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि ऐसी सूचना है कि कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर वरीय अधिकारी के द्वारा सिकंदरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल सिकंदरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पदभार खैरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार को दिया गया है. हमलोगों ने अपनी परेशानी को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार को कई बार फोन भी किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें