विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का संगठन काफी मजबूत

जदयू ने किया एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:13 PM

जदयू ने किया एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन फोटो 1 कार्यक्रम में मंचासीन जदयू नेता. चकाई स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला में रविवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा ने की. मौके पर सम्मेलन को चकाई बाजार निवासी सह अधिवक्ता अजय कुमार मुन्ना, राजेश पांडेय, विजयकांत बेसरा, भगवान राय, शंकर दास, दयानंद तांती, शेखर राय, पूर्व मुखिया कामेश्वर दास, सुधीर राय, पाचू मियां आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा ने कहा कि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उनकी तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण वे पटना चले गये हैं. इस कारण वे सम्मेलन में भाग नहीं ले पाये. इसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है. वहीं संजय बाबू के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता लगातार संगठन की मजबूती को लेकर गांव और पंचायत में कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का संगठन काफी मजबूत है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. पूर्व जिप सदस्य विजयकांत बेसरा ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास के मामले में पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. सभी क्षेत्रों में नीतीश कुमार का काम धरातल पर दिखता है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है. कार्यक्रम में लक्ष्मण रजक, नकुल यादव, मो शमसुद्दीन, प्रमोद मंडल, तस्लीम अंसारी, नीरज नगीना, भोला सिंह, गणेश राय, दिलीप राय सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version