अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स जमुई से हुआ गिरफ्तार

अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के आरोपित एक शख्स को खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:39 PM

खैरा. अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के आरोपित एक शख्स को खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने दो दिन पहले बीते 20 अगस्त को फोन कर अयोध्या में मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद अयोध्या पुलिस, एटीएस हरकत के आयी. मामले को लेकर बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव कागेश्वर गांव निवासी दासो रविदास, पिता स्व. बंगाली रविदास है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ की है. बताते चलें कि बीते 20 अगस्त को दासाे रविदास ने अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरापट्टी ककरही बाजार निवासी ट्रेवल एजेंसी के संचालक प्रवीण कुमार पांडेय, पिता राजकरण पांडेय को फोन किया था. उसने फोन पर प्रवीण के साथ गाली गलौज करते हुए अयोध्या में मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी. इसके बाद इसकी सूचना प्रवीण ने अयोध्या कैंट थाने को दी. इस मामले में एटीएस भी हरकत में आयी. पुलिस ने मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन निकाला और उसे ट्रेस करते हुए अयोध्या पुलिस ने इसकी जानकारी जमुई जिला पुलिस को दी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर खैरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश कुमार दीपक एवं उनकी टीम ने छापेमारी करते हुए कागेश्वर गांव से दासो रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया है कि उक्त युवक मानसिक रूप से बीमार है तथा उसने ही फोन कर गाली-गलौज एवं मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी.

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के साथ हुई झड़प, दो पुलिसकर्मी घायल

बताते चलें कि गिरफ्तार युवक दासो रविदास मानसिक रूप से बीमार है. उसने गूगल से एक ट्रैवल एजेंसी का नंबर निकाल कर उसके संचालक को फोन किया था. जब पुलिस की टीम दासो रविदास को गिरफ्तार करने पहुंची, तो दासो रविदास ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. बहरहाल अयोध्या कैंट थाना से आए पुलिस टीम के पदाधिकारी के द्वारा भी उससे पूछताछ की गई है तथा पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है.

केरल के किसी होटल में करता था काम

ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्या मंदिर को उड़ाने की धमकी देने का आरोपित युवक दासो रविदास कुछ दिनों पहले तक वह केरल में रहकर किसी होटल में वेटर का काम करता था. हालांकि मानसिक बीमारी होने के बाद वह अपने घर वापस आ गया था. दासो रविदास के परिवार में पत्नी है, लेकिन वह अपनी पत्नी की मौजूदगी में ही अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए दो बार कोलकाता भाग गया था. ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और वह लगातार लोगों को परेशान करता रहता है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे एक फोन खरीद कर दे दिया था. इसी फोन से उसने नंबर निकाला और अयोध्या कैंट निवासी प्रवीण कुमार पांडेय को फोन किया तथा मंदिर उड़ने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version