खैरा. थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव स्थित जंगली इलाके में पुलिस टीम ने शराब निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाला 700 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ललमटिया गांव में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गये तीन बड़े ड्रम और तीन छोटे गैलन में 700 किलो जावा महुआ बरामद किया है. साथ ही शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला टैबलेट भी जब्त किया गया है. शराब माफिया ने पुलिस की नजर से बचने के लिए सभी महुआ से भरे ड्रम को जमीन के नीचे करीब 6 से 7 फीट गहरे गड्ढे में डालकर उसके ऊपर प्लास्टिक के बोरे से ढक दिया था. इस दौरान ए एलटीएफ की टीम ने सभी महुआ को जमीन से निकाल कर उसे नष्ट कर दिया. पिछले दिनों भी एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने उक्त गांव में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में जावा महुआ बरामद किया था तथा देसी शराब को भी जब्त की थी. इस दौरान कई शराब के भट्ठियों को नष्ट किया गया था. लगातार कार्रवाई सामने आने के बाद भी ललमटिया गांव में शराब कारोबारी के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है