आपराधिक घटनाओं के नियंत्रण के लिए चौकस रहें अधिकारी
जिला पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह ने बुधवार को थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से थाने के विधि व्यवस्था को ले जायजा लिया.
गिद्धौर. जिला पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह ने बुधवार को थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से थाने के विधि व्यवस्था को ले जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मामलों से जुड़े कांडों के त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिये. वहीं इलाके में अपराध नियंत्रण, अवैध बालू तस्करी, शराब बंदी के अनुपालन एवं आपराधिक घटनाओं के नियंत्रण को ले आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं निरीक्षण के दौरान थाना में विभिन्न अपराधों से जुड़े लंबित कांडों के शीघ्र निपटारे की समीक्षा की एवं त्वरित गति से मामलों के निष्पादन का निर्देश थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत पासवान, अनुज कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, रामधारी महतो के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है