23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सशस्त्र झंडा दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

जमुई. अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सशस्त्र झंडा दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीएम राकेश कुमार, एसपी डॉ शौर्य सुमन, बिहार राज्य गृह विभाग के विशेष पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीटीओ इरफान आलम, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मनोज सिन्हा ने संयुक्त रूप किया. कार्यक्रम में पटना से आये कलाकारों ने नृत्य संगीत की बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह लिया. डॉ मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी लोगों का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में बृजेश कुमार, साधना, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि कलाकारों ने देश भक्ति के गीतों से शमा बांध दिया. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा…, हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए…, चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है…, जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो…समेत अनेक गीतों की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर कलाकारों व ऑक्सफोर्ड की बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में चार चांद लगाये. मौके पर भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें