परियोजना स्कूल में छात्राओं की प्रस्तुति ने मोहा मन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:44 PM

सोनो. स्थानीय प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय की छात्राओं की देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया. छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविता पाठ की प्रस्तुत दी. वंदे मातरम पर प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. शिक्षक श्यामसुंदर पांडेय ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे संविधान की महानता और देश की एकता को प्रदर्शित करता है. हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए. कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की संगीत शिक्षिका सोनी रानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक रजनीश कुमार, आनंद कुमार, अलका कुमारी सिंह, कुमारी अलका, श्वेता कुमारी, संजना कुमारी, सोनी कुमारी,रश्मि कुमारी,अमरेंद्र कु अमर, पंचदेव कुमार, पूनम कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version