चकाई मोड़ के पास मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या होगी दूर
सीओ, बीडीओ ने समस्या के निदान के लिए किया स्थलीय निरीक्षण
चकाई. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चकाई मोड़ के समीप दो माह से बारिश के बाद लगातार जल जमाव हो जा रहा है. इस समस्या के निदान को लेकर बीडीओ कृष्णा सिंह व सीओ राजकिशोर साह ने सोमवार को जलजमाव स्थल का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने चारों और घूम-घूम कर जल की निकासी कैसे की जाये, इसका जायजा लिया. वहीं मौके पर बीडीओ ने बताया कि दो माह से हो रहे जल जमाव के कारण यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है. इस समस्या के स्थाई निदान के लिए प्रयासरत हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में सड़क किनारे बने पुल से पानी की निकासी हो जाती थी, पर निजी जमीन होने के कारण उधर से जमीन मालिक ने पानी की निकासी को रोक दिया है. वहीं सड़क किनारे नाला सड़क के लेवल से ऊपर बन जाने के कारण भी पानी नहीं निकल पाता है. इससे जल जमाव हो रहा है. इस समस्या के निदान के लिए यह तय किया गया कि सड़क किनारे जो नाला बना है, उसमें ड्रिल कर उसके नीचे से पाइप बिछाकर चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के बगल उत्तर दिशा की ओर जो ब्लॉक की जमीन है, उधर से जमीन के नीचे पाइप बिछाकर जल की निकासी की जाएगी. वहीं सीओ ने कहा कि इसके लिए पीओ संजय कुमार झा को भी जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि सांसद और मंत्री से भी इस बारे में मिलकर दिशा-निर्देश लिया जायेगा. मालूम हो कि दो माह से बारिश शुरू होने के बाद चकाई मोड़ स्थित चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर भारी जल जमाव हो जाने के कारण आम लोगों सहित इस राह से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस बाबत प्रभात खबर समाचार पत्र में भी प्रमुखता से कई बार खबर प्रकाशित की गयी, तब जाकर बीडीओ व सीओ द्वारा इसपर संज्ञान लिया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी जल जमाव की समस्या खत्म होने की बात सुनकर राहत की सांस ली. मौके पर बीडीओ, सीओ के अलावे लोजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि राजीव पासवान, महान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गौतम, पूर्व मुखिया कार्तिक पासवान, बालेश्वर दास, हर्ष सिंह, अभय पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है