सरसा गांव जाने वाली सड़क जर्जर

प्रखंड स्थित सेवा पंचायत के सरसा गांव की ओर जाने वाली बाइपास का हाल बदहाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:42 PM

गिद्धौर. प्रखंड स्थित सेवा पंचायत के सरसा गांव की ओर जाने वाली बाइपास का हाल बदहाल है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण उपेंद्र भगत, अभय भगत, सुभाष भगत, सुधीर रावत, छोटू कुमार, रंजीत मोदी सहित अन्य लोग बताते हैं कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2020 में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जमुई के द्वारा करवाया गया. सड़क निर्माण होने की सूचना से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था लेकिन कार्य एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया और जहां तक कार्य किया गया उसमें भी लापरवाही बरतने के कारण सड़क काफी कम समय में ही जर्जर हो गया है और हमलोगों को आवागमन करने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में इस सड़क से दोपहिया वाहन से चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने जिला प्रशासन से कार्य एजेंसी की कार्य योजना की जांच-पड़ताल करने व जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version