सोनो. प्रखंड मुख्यालय में सोनो चौक और चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर छोटे वाहनों के पड़ाव व अस्थाई दुकानों के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. इस समस्या को दूर करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. जल्द ही सड़क से अस्थाई अतिक्रमण को हटा सड़क को जाम से मुक्ति दिलायी जाएगी. सीओ सुमित कुमार आशीष व निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने इस संदर्भ में बैठक कर कार्रवाई पर विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार की है. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि पहले फेज में चौक से लेकर बाजार जाने वाली सड़क पर माइकिंग करवा सड़क पर वाहन लगाने वाले और सड़क पर दुकान लगाने वालों को ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए आगाह किया जाएगा. इसके उपरांत ऐसा नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. कार्रवाई के तहत जुर्माना व नियम के अनुकूल अन्य कार्रवाई होगी. सीओ ने सड़क पर ऑटो, ई रिक्शा व बाइक लगाने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर वाहनों का पड़ाव नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर फल, सब्जी और खाने पीने के समान का ठेला लगाने वालों और ऐसे दुकानदारों जो अपने दुकान के सामान को दुकान के बाहर सड़क के फ्लैंक पर सजाते हैं, उनसे भी ऐसा नहीं करने की बात कही है. कहा नहीं मानने पर किसी भी दिन ऐसे लोग कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि पिछले पखवारे झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में उन्होंने और थाना के अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ इस सड़क पर फ्लैग मार्च किया था और लोगों को सड़क पर अपने वाहन और दुकानों को हटाने और सड़क का अतिक्रमण नहीं करने का आग्रह किया था लेकिन इसका बहुत असर नहीं हुआ है, इसलिए अब इसपर लगातार कार्य किया जाएगा.
सड़क के फ्लैंक पर सजाते हैं दुकान, वाहनों का होता है पड़ाव:
बताते चलें कि चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर खासकर ग्रामीण बैंक के आसपास के क्षेत्र में प्रायः सड़क जाम लगा रहता है. दरअसल ऑटो व ई रिक्शा जैसे छोटे वाहन के चालक सड़क पर ही वाहन लगाकर यात्रियों का इंतजार करते हैं और उन्हें अपने वाहन पर बैठाने की आपाधापी करते हैं. वहीं बैंक और दुकान आने वाले बाइक सवार भी अपने वाहन को सड़क पर ही लगाने को मजबूर होते हैं क्योंकि सड़क के फ्लैंक या किनारे को दुकानदार अतिक्रमित कर वहां अपने दुकान के सामान को सजाये रहते हैं. ऐसे में सड़क बेहद संकरी हो जाती है, जिस कारण चार पहिया वाहनों के गुजरने पर जाम की स्थिति बन जाती है. इस स्थिति से ट्रेन पकड़ने वाले, मरीज और परीक्षार्थी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है