Loading election data...

लोगों की प्यास बुझाने में विफल हो रही योजना

नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से हाइवे पर हर रोज हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की हो रही बर्बादी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:09 PM

गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत बनझुलिया गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना से लगा नल इन दिनों आम लोगों की प्यास बुझाने में नकारा साबित हो रहा है. ग्रामीण ने कहा कि पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत जल हर घर नल का कार्य कराया था, लेकिन बीते कुछ माह से उक्त योजना इस वार्ड के वासियों के लिए हाथी का दांत साबित हो रही है. गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग के छतरपुर एवं बंझुलिया गांव के मध्य सामुदायिक भवन के निकट अवस्थित इस जलमीनार का पाइप फट कर खराब हो गया है. इससे हर रोज हजारों लीटर जल की यहां बर्बादी हो रही है, जिसे देखने वाला कोई नही.

कहते हैं ग्रामीण:

पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के ग्रामीण जनार्धन रावत, उमेश साव, पंकज पंडित ब्रह्मदेव पासवान, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार, डिक्कू कुमार, मनोज पंडित शंकर रावत, रामबृक्ष मांझी आदि बताते हैं कि पाइप के फटकर लीक हो जाने से सारा पानी हाइवे पर बह रहा है. कई बार वार्ड वासियों द्वारा ठेकेदार एवं स्थानीय अधिकारियों का इस समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने आगे बताया कि आगे बताया कि सड़क पर क्षति ग्रस्त हो पाइप के बह जाने से पंडित टोला महादलित टोला के लोगों के घरों तक नल जल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इससे पेयजल की समस्या सबों को झेलनी पड़ रही है. चार पांच घर को छोड़ अन्य घरों में जल नल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जो वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कई बार मामले को लेकर ठेकेदार को भी समस्या से ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

कहती हैं पंचायती राज पदाधिकारी:

इस समस्या को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन ने बताया कि समस्या की जानकारी मिली है. पीएचईडी से बात कर समस्या के अविलंब निदान का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version