गोबर के उपयोग से उर्वर होगी खेतों की मिट्टी
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि किसान सलाहकार के पूर्व अध्यक्ष शंकर दास, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक उद्यान पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, निधि कुमारी तथा आगंतुक किसान ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उद्यान पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने खेतों की मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह करने के तरीके को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही किसानों को उर्वरक के रूप में गोबर तथा जैविक खाद उपयोग करने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि गोबर तथा जैविक खाद उपयोग से खेतों में उर्वरा शक्ति बरकरार रहती हैं. इसके अलावा किसानों को मृदा स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए जैविक उर्वरक का उपयोग, मिट्टी के कटाव को रोकने की लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सलाह दी गई. अंत में उपस्थित किसानों तथा कर्मियों ने मृदा स्वास्थ बरकरार रखने की लिए शपथ लिया. इस मौके पर कृषि पदाधिकारी कपिलदेव पासवान के अलावे कृषि समन्यवक के साथ सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है