बांका पुलिस के साथ मिलकर बालू तस्करी पर लगायी जायेगी रोक : एसपी

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को सिमुलतला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, सिरिश्ता, कैदी हाजत सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:19 PM
an image

जमुई. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को सिमुलतला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, सिरिश्ता, कैदी हाजत सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सरल और सुगम पुलिसिंग के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है, ताकि लोगों की पहुंच पुलिस तक आसानी से हो सकेगा. एसपी ने कहा कि लोग व्हाट्सएप नंबर 9942011127 के माध्यम से अपनी समस्या सीधे एसपी से बता सकते हैं. एसपी ने कहा कि जमीन विवाद में पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. भूमि विवाद की सूचना के बाद पहले दोनों पक्ष के बीच शांति स्थापित करने के बाद न्यायालय के निर्देशानुसार पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीएनएस की शक्तियां के प्रयोग कर जमीन विवाद का निपटारा किया जायेगा. शनिवार को अंचलाधिकारी की देखरेख में प्रत्येक शनिवार को होने वाला शिविर में प्रयास होता है कि जमीन संबंधी झगड़े का निपटारा हो जाये. गौरतलब है कि सीमावर्ती बांका जिले के बडुआ नदी से अवैध तरीके से बालू की तस्करी की जाती है. एसपी ने कहा कि मैं बांका में भी काम कर चुका हूं तथा वहां की भौगोलिक स्थिति से अवगत हूं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में बांका जिले के आनंदपुर ओपी से समन्वय स्थापित कर अवैध बालू के रोकथाम पर शिकंजा कसा जायेगा. इस दौरान थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड आफ ऑनर दिया, तत्पश्चात एसपी ने कांडों का गहन अवलोकन किया. इस दौरान झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा सहित पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version