श्रीमद्भागवत कथा में बही भक्ति रस की धारा

गिद्धौर के पतसंडा वार्ड नंबर दस के यादव टोला में जानकी देवी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का गुरुवार की रात्रि तुलसी विवाह के साथ विधिवत संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:26 PM
an image

गिद्धौर. गिद्धौर के पतसंडा वार्ड नंबर दस के यादव टोला में जानकी देवी द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का गुरूवार की रात्रि तुलसी विवाह के साथ विधिवत संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह श्रीमद भागवत कथा वाचन करने आए आचार्य दामोदर पांडेय द्वारा हवन पूर्णाहुति का आयोजन करवाया गया, जिसमें समस्त गांव वासियों ने भाग ले अपने-अपने अवगुणों को त्याग कर सदगुण को सत्कार करने का अनुष्ठान के मौके पर संकल्प लिया. श्रीमद्भागवत कथा वाचक आचार्य दामोदर पांडेय ने भागवत पूर्णाहुति के दौरान श्रोताओं से कहा की श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सारे मानसिक व आत्मीय विकारों का अंत हो जाता है. उन्होंने कृष्ण सुदामा के प्रेम व मित्रता से जुड़ी कथा समापन के दौरान वर्णन किया व किस तरह से सुदामा जी पे भगवान वासुदेव अपनी कृपा बरसायी उन प्रसंगों से कथा सुन रहे भक्तों को अवगत कराया. वहीं कथा के दौरान झारखंड के सुप्रसिद्ध भजन गायक महेन्द्र यादव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को आनंद की अनुभूति कराते हुए भक्ति के भवसागर में डुबो दिया. इस मौके पर कैलाश यादव, विजय कुमार, अजीत कुमार, पप्पू चौरसिया, मनोज यादव, शंभू यादव, छोटू कुमार, रिना देवी, अन्नु कुमारी, सुषमा देवी, अर्पणा राज, अभिषेक कुमार, सुधीर यादव, दशरथ यादव, नुनेश्वर यादव, अंकित कुमार सहित दर्जनों श्रोतागण श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने के लिए मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version