अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

भाकपा-माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में बीते 13 दिन से जारी आंदोलन शनिवार को प्रशासन अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:24 PM

प्रतिनिधि, जमुई. भाकपा-माले व राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में बीते 13 दिन से जारी आंदोलन शनिवार को प्रशासन अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. जिला कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन, मेनका कुमारी धरना स्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से बातचीत किये और उनकी मांग को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून के तहत चकाई प्रखंड के पंचायत से 336 लोगों ने मेरे कार्यालय में आवेदन जमा किया है. उनके आवेदन की जांच कर नियमानुसार पर्चा दिया जायेगा. कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हो की आदमकद प्रतिमा जिला मुख्यालय व चकाई प्रखंड मुख्यालय में लगाने को लेकर पत्रांक 1093, दिनांक 21-06-2024 को आयुक्त मुंगेर को पत्र भेज अनुमति मांगी गयी है, जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी पचकठिया नवीन प्राथमिक विद्यालय बनाने का भरोसा दिया. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि हमारी मांग को जिला प्रशासन ने सही मानते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से एक-एक बिंदु पर बात कर तीनों ही मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिला सचिव शंभुशरण सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में धरना पर दर्जनों महिला पुरुष बूढ़े बच्चों ने संघर्ष कर यह साबित कर दिया कि संघर्ष की हमेशा जीत होती है. हम आगे भी जन सवालों को लेकर हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए लड़ेंगे ओर जीतेंगे. मौके पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता ने धरना समाप्ति की घोषणा करते हुए आगामी 30 जून को हुल दिवस को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के मनोज कुमार पांडेय, खेत मजदूर नेता बासुदेव राय, मो सलीम, मो हैदर, ब्रमदेव ठाकुर, संजय राय, किसुन हांसदा, प्रदीप मंडल, मनोहर सिंह, नितेश्वर आजाद, कुसमी देवी, बाजो ठाकुर,कारमनी राय, एतवा हेंब्रम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version