22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में बुधवार को बच्चों के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र का वितरण किया.

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में बुधवार को बच्चों के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना ने 14 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 को बच्चों के कल्याण हेतु महीना के नाम से समर्पित करने का निर्णय लिया था. इसी के आलोक में बच्चों के हित में चलाई जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया. विगत माह में बच्चों में विधिक जागरूकता एवं उनके संबंधित कानून की जानकारी हेतु अनेक जागरूकता शिविर लगाये गये थे. बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी थी. इसमें निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग इत्यादि थी. इस प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा तथा अपने समस्त सहयोगी न्यायिक पदाधिकारी गण के साथ प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल एवं मणिद्वीप अकादमी के बच्चों ने भाग लिया.

बच्चों में रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करना आवश्यक- जिला जज

बच्चों को संबोधित करते हुए जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा की नवयुग का निर्माण एवं नए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है. बच्चों में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ उनकी रचनात्मक कार्यों के प्रति भी प्रेरित करना आवश्यक है. जिससे उनके संपूर्ण प्रतिभा को निखारने का मार्ग प्रशस्त होगा जिससे वे आगे चलकर एक जिम्मेदार एवं आत्मविश्वास से भरे नागरिक का कर्तव्य निभा सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बच्चों को निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. जिले के कई प्रखंड स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना की गई है जो बच्चों में के बीच विधि जागृति पहुंचने का कार्य करते हैं.

सम्मान पाकर प्रसन्न हुए बच्चे

सम्मानित किये गये छात्रों में खेलकूद में मणिदीप अकादमी की अमृता कुमारी एवं श्रेया कुमारी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से राज स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी अवंतिका मेहता जागृति कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की आर्या, सृष्टि, अंजलिका कश्यप, अक्शा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेम सिंह, अंशराज, विद्या कुमारी, ज्ञान प्रभा, प्रिया कुमारी एवं रश्मि कुमारी को सम्मानित किया गया. मणिद्वीपा अकादमी से चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी, देवराज पासवान, आयुष कुमार, कोमल कुमारी, रिया सिंह, साक्षी कुमारी, राजश्री, अंकिता, अदिति शाश्वत, तथा निबंध लेखन में अंशिका कुमारी, रियांशु कुमारी, नीतीश कुमार, आशिका, शालू सिंह एवं रेखा कुमारी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें