प्रखंड व अंचल कार्यालय की व्यवस्था में हो सुधार, वरना आंदोलन
चकाई प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
सरौन. चकाई प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को भाकपा माले ने विशाल प्रदर्शन किया. प्रखंड कमेटी चकाई के प्रदर्शन से पहले भाकपा माले के हजारों कार्यालय तीर-धनुष नगाड़े के साथ गगन भेदी नारे लगाते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय, सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा, कालू मरांडी के नेतृत्व में चकाई बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के वरीय नेता कालू मरांडी ने की. प्रखंड सचिव ने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी महागरीबों को दो लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की, पर राजस्व कर्मचारी व अंचलाधिकारी मनमाने ढंग से बिना जांच किये आय प्रमाणपत्र पास कर रहे हैं. इसके कारण इस योजना का धरातल पर उतर पाना मुश्किल है. इस योजना को हवा-हवाई नहीं बनने देंगे. इसके लिए कड़ा संघर्ष किया जायेगा. चकाई बीडीओ व सीओ के देवघर में आशियाना बनाने एवं सरकारी आवास खाली रहने से भी बिचौलियों की चांदी कट रही है. सलीम अंसारी ने कहा कि जनता जब प्रखंड या अंचल कार्यालय आती है तो बिचौलिए इन्हें लूटने को तैयार रहते हैं. इसके बाद आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को सौंपा. बीडीओ ने इस पर कारवाई का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में सीताराम यादव, भैरो सिंह, खुबलाल राणा, संजय कुमार राय, अजीम अंसारी, फुचन टुडू, लखिया टुडू, राजकिशोर किस्कू, बाजो ठाकुर, कारमणी राय, मैनेजर सिंह, कुसमी देवी पार्वती देवी, बडकी मरांडी समेत बहुत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है