राज्यस्तरीय टीम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को सोनो अस्पताल पहुंची. यूनिसेफ पटना के दीपक कुमार व परिमल स्वास्थ्य के विकास रामेश्वर पांडेय पीरामल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में पियर एसेसमेंट किया.
सोनो. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को सोनो अस्पताल पहुंची. यूनिसेफ पटना के दीपक कुमार व परिमल स्वास्थ्य के विकास रामेश्वर पांडेय पीरामल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में पियर एसेसमेंट किया. निरीक्षण के दौरान पियर एसेसमेंट टीम के दीपक कुमार ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ओपीडी, ओटी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया. टीम ने अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अस्पताल प्रशासन को इस दिशा में लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए. कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों में स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और अस्पताल संक्रमण नियंत्रण जैसे मानकों के पालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और इसे अनिवार्य बताया. उन्होंने कहा कि इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. असेसमेंट के बाद टीम ने अस्पताल प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये. इनमें विशेष रूप से अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने, चिकित्सा उपकरणों की नियमित जांच व रखरखाव और मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराने पर जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, चिकित्सक डॉ उमा शंकर व डॉ श्रुति, सचिन कुमार सहित अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है