माता के जयकारे से गूंजा काली मंदिर परिसर

शहर के पुरानी बाजार पिपराडीह मुहल्ला में स्थित काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:03 PM

झाझा. शहर के पुरानी बाजार पिपराडीह मुहल्ला में स्थित काली मंदिर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर पूजा-अर्चना को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी. इस दौरान माता की जयकारे से पूरा परिसर दिन भर गुंजायमान होते रहा. श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. जानकारी देते हुए पूजा समिति अध्यक्ष इतु झा, सदस्य सौरभ झा, सुधांशु झा सहित अन्य लोगों ने बताया कि भादो माह में मां काली की वार्षिक पूजा आयोजन वर्षों से होती आ रही है. परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी पूरे विधि-विधान से वार्षिक पूजा करायी गयी. दोपहर में माता का शृंगार पूजन होने के बाद विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से मां काली की पूजा-अर्चना की . इसके बाद मन्नतें पूरी होने बाद श्रद्धालु भक्तों की ओर से बकरे की बलि दी गयी. पूजा के दौरान भक्तों के सुविधार्थ सभी आवश्यक तैयारी की गयी थी. पिपराडीह निवासी योगी रावत, मनोज रावत सहित अन्य लोगों ने बताया कि काली मंदिर की महिमा अपरंपार है. जो भी भक्त सच्चे मन से कामना करते हैं माता उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है. इसका परिणाम है कि यहां आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी ही हो रहा है. पूजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version