15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली और काली पूजा आज, देर रात खुलेगा मंदिर का पट

दीपों का पर्व दीपावली व काली पूजा गुरुवार को जिला भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. इसे लेकर जिले वासियों ने तैयारी पूरी कर ली है.

जमुई. दीपो का पर्व दीपावली व काली पूजा गुरुवार को जिला भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा. इसे लेकर जिले वासियों ने तैयारी पूरी कर ली है. नवयुवक व बच्चों ने दीपावली पर पटाखा छोड़ने को लेकर पटाखे की खरीदारी करते दिखे. जबकि घरों में मिट्टी के दीये जलाने को लेकर लोगों ने मिट्टी के दीये की खरीदारी कर ली. दीपावली को लेकर बुधवार दिन भर बाजारों में चहल-पहल बनी रही. काली पूजा को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज स्थित काली मंदिर गांधी पुस्तकालय के समीप स्थित मां लक्ष्मी मां काली की प्रतिमा को मूर्तिकार द्वारा अंतिम स्वरूप दे दिया गया है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थलों को विद्युत साज सजा से सजाया गया है. जानकारी देते हुए गांधी पुस्तकालय का समीप स्थित मां काली पूजा समिति के सदस्य मदन पांडेय ने बताया कि दीपावली की देर रात मां का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है. इसके साथ ही दो दिवसीय काली पूजा का शुभारंभ हो जाता है. बताते चले की काली पूजा के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों का मनोरंजन को लेकर झूला, कठघोड़वा सहित मीना बाजार भी लगाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें