ढिवा गांव में खिड़की तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी
थाना क्षेत्र के ढिवा गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात खिड़की तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
झाझा. थाना क्षेत्र के ढिवा गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात खिड़की तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामिनी जयप्रकाश साव की पत्नी मीना देवी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि रात्रि में खाना खाकर हमलोग सोने के लिए चले गये. सुबह उठकर देखा तो खिड़की टूटी हुई है. जब दूसरे कमरे में गयी तो देखा कि बड़ा बक्सा का ताला टूटा है. उसमें रखे सामान बिखरा हुआ है. खोजबीन की तो उसमें रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा कीमती सामान गायब है. इसके अलावा सिम लगा हुआ मोबाइल भी गायब है. घर में रखे 10 हजार नकद भी गायब है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बाताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है