एक जनवरी से ट्रेनों की समय सारिणी में होगा बदलाव

एक जनवरी से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों की समयसारिणी में बदलाव किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:25 PM

झाझा . एक जनवरी से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों की समयसारिणी में बदलाव किया जायेगा. इसलिए रेलवे यात्री सही समय-सारिणी जानकर ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें. जानकारी देते हुए आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के अलावा सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि बलिया-सियालदह एक्सप्रेस अभी झाझा रेलवे स्टेशन 7:00 बजे आती है और 7:10 में झाझा स्टेशन से खुल जाती है. लेकिन आगामी एक जनवरी से यह ट्रेन झाझा स्टेशन 6:35 पर आयेगी और 6:45 में खुल जायेगी. इसके अलावा कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस, आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-कोलकाता एक्सप्रेस समेत दर्जनों रेलवे गाड़ियों के समय-सारणी में बदलाव किया जा रहा है. सवारी गाड़ी पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13208 अभी झाझा स्टेशन 3:03 में आती है और 3:05 में खुलती है. लेकिन आगामी एक जनवरी से यह ट्रेन झाझा स्टेशन 3:50 आएगी और 3:52 में खुल जायेगी. इस बाबत सभी संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि

झाझा. रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वर्तमान में हैदराबाद/सिकंदराबाद व रक्सौल के मध्य संचालित की जा रही गाडी़ संख्या 07051/07052 रक्सौल-हैदराबाद/सिकंदराबाद -रक्सौल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करते हुए अब इसका परिचालन आगामी एक अप्रैल तक किया जायेगा. सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 28 दिसंबर के बदले विस्तारित अवधि के साथ आगामी 29 मार्च तक किया जायेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि करते हुए अब इसका परिचालन अफमि 31 दिसंबर के बदले आगामी एक अप्रैल तक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version