फूड प्रोसेसिंग स्किल सीखने वाले प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण-पत्र

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अन्तर्गत तेतरिया गांव में फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग ले चुके प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:11 PM

जमुई. भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जिले के युवाओं को कौशल परक शिक्षा देकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रहा है. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अन्तर्गत तेतरिया गांव में फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग ले चुके प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण दिया गया. शनिवार को जेएसएस के प्रोग्राम असिस्टेंट विकास रंजन की अगुवाई में तेतरिया वार्ड संख्या 2 के सदस्य महेश कुमार दास ने प्रशिक्षुओं के बीच दक्षता प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान कौशल विकास को जीवन धारा से जोड़ने पर बल देते हुए प्रशिक्षुओं को भी प्रोत्साहित किया. मौके पर दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version