23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चक्र की मतगणना से ही शुरू हुआ बढ़त का सिलसिला लगातार रहा जारी

सुबह करीब 9:30 बजे आया पहला रुझान

जमुई. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मंगलवार को पूरे जमुई जिले में सरगर्मी परवान पर थी. मंगलवार सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई, लोग रुझान का इंतजार करने लगे. सुबह करीब 9:30 बजे जब पहला रुझान आया, तो पहले चरण की मतगणना के बाद लोजपा प्रत्याशी अरुण कुमार भारती ने बढ़त बना ली, जो अंतिम चरण तक लगातार बरकरार रही. इस दौरान पहले चरण में अरुण कुमार भारती को 20204 वोट मिले, जबकि अर्चना कुमारी को 18588 वोट ही प्राप्त हुए. यहां से शुरू हुआ बढ़त का सिलसिला लगातार जारी रहा. दूसरे चरण में अरुण कुमार भारती की बढ़त 8327 पहुंच गयी. तीसरे चरण में यह बढ़त 14076 हो गयी. चौथे चरण में उन्होंने 24266 मतों की बढ़त बना ली थी. पांचवें चरण के मतगणना समाप्त होने के बाद अरुण कुमार भारती के मतों का आंकड़ा एक लाख पर चला गया था. पांचवें चरण में अरुण कुमार भारती को एक 1112887 मत प्राप्त हुए थे, जबकि अर्चना कुमारी को 81835 मत प्राप्त हुए थे तथा पांचवें चरण में अरुण कुमार भारती 31052 मतों से आगे चल रहे थे. इसके बाद छठे सातवें और आठवें चरण में भी बढ़त का सिलसिला लगातार जारी रहा और यह बढ़त 36048, 38278 तथा 45137 होते हुए नौंवे चरण में 50000 पार चल गया. नौंवे चरण में अरुण कुमार भारती ने अर्चना कुमारी पर 52817 मतों की बढ़त बना ली. 10वें चरण में 59665, 11वें चरण में 60145, 12वें चरण में 63523, 13वें चरण में 63107, 14वें चरण में 67826, 15वें चरण में 70449, 16वें चरण में 68924, 17वें चरण में 81322 तथा 18वें चरण में बढ़त बढ़कर 88886 पहुंच गयी. 19 वें चरण में अरुण भारती ने 96884 मतों से अपनी बढ़त बना ली और 20वें चरण में उनकी बढ़त का सिलसिला एक लाख पार चला गया. 21वें चरण में अरुण कुमार भारती ने 103883 मतों की बढ़त बना ली और 22वां चरण होते-होते उनकी बढ़त 111618 तक पहुंच गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें