18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित चिकित्सक ने सदर थाने दर्ज कराया मामला

तीन नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

जमुई. पीड़ित चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने अपराधिक तत्वों द्वारा क्लिनिक में तोड़फोड़ व मारपीट करने को लेकर बुधवार को सदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में तीन नामजद तथा दस अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. सदर थाने में दिये आवेदन में पीड़ित डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के समीप हरिओम सेवा सदन क्लिनिक मैं चलता हूं.मंगलवार की देर शाम मेरे क्लिनिक में सोनो थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव निवासी मो तबारक मिया अपनी पत्नी नाजराना खातून को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लाया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह जाने की सलाह दी गयी और वह दूसरे जगह चला गया था. इसके उपरांत देर रात नाजराना खातून को लेकर उसके परिवार वाले तथा सदर थाना क्षेत्र के राजा नगर निवासी मो गोरे मियां का पुत्र मो शाहबाज, थाना चौक निवासी मो रशीद के पुत्र मो मोनू चौक तथा आजाद नगर निवासी मो आजम मलिक मेरे क्लिनिक हरिओम सेवा सदन में आये और जबरन उक्त महिला को भर्ती करने का दबाव देने लगे. इसका विरोध करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्ति मेरे साथ जान करने के नीयत से अपने हाथ में लिये चाकू, लोहे के रॉड से मारपीट करने लगा, जिससे मैं घायल होकर गिर गया. इसके उपरांत उक्त तीनों के साथ दस अज्ञात लोगों ने मेरे क्लिनिक में तोड़फोड़ कर कई कीमती उपकरण तोड़ दिया, जिससे मुझे 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. पीड़ित डॉ मनीष कुमार ने दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष:

सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.

डॉक्टर की पिटाई मामले में आइएमए ने एसपी को दिया आवेदन

जमुई. सदर अस्पताल के समीप स्थित निजी क्लिनिक में गर्भवति की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की. इस मामले को आइएमए ने गंभीरता से लिया है. इसे लेकर आइएमए के सदस्यों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आइएमए के जिला सचिव डॉ सूर्यनंदन सिंह ने बताया कि मृतक गर्भवती के परिजन तथा कुछ आपराधिक तत्वों ने बेवजह क्लिनिक में तोड़-फोड़ करते हुए चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इससे चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.

घायल चिकित्सक का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज:

सदर अस्पताल के समीप स्थित निजी क्लिनिक में मंगलवार की देर रात एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की. इसमें चिकित्सक डॉ मनीष कुमार घायल हो गये. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉ मनीष का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक की देख-रेख में किया जा रहा है. डॉ मनीष की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें