दूसरे गांव में पंचायत भवन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

पंचायत मुख्यालय से हटकर दूसरे गांव में पंचायत भवन बनाये जाने की प्रक्रिया का लखनकियारी गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:47 PM
an image

सोनो. पंचायत मुख्यालय से हटकर दूसरे गांव में पंचायत भवन बनाये जाने की प्रक्रिया का लखनकियारी गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया है. लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव में पंचायत सरकार भवन बनने की बात सामने आते ही लखनकियारी गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग की है. शनिवार को लखनकियारी विद्यालय के समीप बड़ी संख्या में गांव के महिला पुरुष जुटे और डुमरी में पंचायत भवन निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत मुख्यालय लखनकियारी में दो एकड़ से अधिक गैर मजरुआ जमीन उपलब्ध है. इसके बावजूद वर्तमान मुखिया व उनके पति स्थानीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से भवन का निर्माण डुमरी गांव में करवाने का प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि उनका घर इसी गांव में है. ग्रामीणों ने बताया कि डुमरी के जिस स्थान पर पंचायत भवन बनाये जाने की तैयारी है वह मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर है और सुनसान जगह पर नदी किनारे श्मशान घाट के समीप है. यह जगह पंचायत भवन के लिए कतई उपयुक्त नहीं है. इससे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के लिए उन लोगों की पहुंच मुश्किल हो जायेगी. लखनकियारी के गोरेलाल मंडल, सुभाष बरनवाल, सीताराम मंडल, देवती देवी, सिया देवी, राजेश पासवान, विद्या पासवान, साहेब रविदास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और स्थानीय सांसद को आवेदन देकर भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय लखनकियारी में कराने की मांग की है. वहीं मुखिया सोनी देवी और मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर पांडेय का कहना है कि पहले से डुमरी में पंचायत भवन बना हुआ था. इस लिहाज से भवन निर्माण के लिए स्थल का प्रस्ताव आम सभा में पारित किया गया. निर्माण को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version