13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्चे मकान की दीवार गिरी, दबने से पत्नी की मौत, पति गंभीर

प्रखंड अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के निमारे गांव में सोमवार की सुबह एक कच्चे मकान का छप्पर के साथ दीवार गिर गयी. हादसे में गिरी दीवार के मलबे में दबने से रूबी देवी (30) की मौत हो गयी जबकि पति संजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया.

सोनो. प्रखंड अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के निमारे गांव में सोमवार की सुबह एक कच्चे मकान का छप्पर के साथ दीवार गिर गयी. हादसे में गिरी दीवार के मलबे में दबने से रूबी देवी (30) की मौत हो गयी जबकि पति संजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. अफरा तफरी के बीच ग्रामीणों ने मलबे से दोनों को निकाला. घायल संजय को झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. बताया गया कि संजय मंडल रविवार रात्रि पत्नी रूबी देवी के साथ मिट्टी के कच्चे मकान में सोये थे. सुबह अचानक छत में लगी लकड़ी की कड़ी टूट गयी जिससे लकड़ी के साथ साथ छत का मलबा और दीवार दोनों पर गिर गयी. रूबी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि संजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के वक्त उनके तीनों बच्चे बेटा शिवराज, सुमित और बेटी शिवरानी दूसरे कमरे में सो रहे थे, इसलिए उनकी जान बच गयी. रूबी की मौत से परिवार और ग्रामीण बेहद दुखी हैं. मां के शव को देख बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे. गांव की महिलाएं और बुजुर्ग बच्चों को किसी तरह संभाला. परिजनों ने रूबी देवी का अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय मंडल का जर्जर मकान अभी हाल में हुए बारिश के बाद और कमजोर हो गया था. संजय मंडल के पिता राजेंद्र मंडल को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन संजय मंडल को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला. इस दुखद घटना से गांव के लोग मर्माहत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel