पैरा मटिहाना पंचायत में दो जगहों पर चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत में बीते बुधवार की देर रात्रि दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना हुई.
सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत में बीते बुधवार की देर रात्रि दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना हुई. पंचायत के श्याम पैरा गांव के बाहरी इलाके में मनरेगा द्वारा बनाए गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के हॉल में रखे बाड़ा लगाने वाले तार, लोहे का एंगल और कटर ग्रैंडिंग मशीन की चोरी की गयी. ये सामान मनरेगा द्वारा किए गए पौधरोपण के बाद उसकी रक्षा के लिए बनाए जाने वाले बाड बनाने के लिए वेंडर द्वारा यहां रखे गये थे. मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि लगभग 75 हजार से एक लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि रात्रि ग्यारह बजे तक तो वहां काम होता रहा था उसके बाद लोग खाना खाकर सो गए थे. चोरी की घटना तड़के सुबह हुई होगी. चोरों ने गेट पर लगे ताला को तोड़कर चोरी की और वजनी सामान को ले गये. वहीं श्याम पैरा गांव से सटे इसी पंचायत के पैरा गांव निवासी संतोष पासवान के घर भी चोरी हुई. दीवाल का ईंट निकालकर घर में प्रवेश किए चोरों ने कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उससे जेवरात और कागज निकाल लिया. जेवरात के साथ साथ बर्तन व अन्य कीमती सामान ले गया. यहां तक कि घर में बंधा एक खस्सी को भी चोर अपने साथ ले गए. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह सोनो थाना से एसआई विशाल कुमार सिंह पैरा मटिहना पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है