सीएसपी केंद्र समेत एक घर में हुई चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी यदुवीर प्रसाद बरनवाल ने घर सहित सीएसपी केंद्र में चोरी होने को लेकर थाना को सूचना दी गयी है.
झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी यदुवीर प्रसाद बरनवाल ने घर सहित सीएसपी केंद्र में चोरी होने को लेकर थाना को सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि अन्य दिनों के तरह बीते सोमवार की रात भी खाना खा कर हमलोग छत पर सोने चले गये थे. मंगलवार सुबह सोकर उठने के बाद नीचे आया तो देखा कि कमरे में रखा आलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखा जेवरात सहित नकद साढ़े चार लाख रुपये गायब है. इसके बाद घर के ही एक भाग में रहे सीएसपी केंद्र में जाकर देखा तो वहां भी सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने काउंटर में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये ले कर फरार हो गया. यदुवीर प्रसाद बरनवाल के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है और हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले गया है. इसे लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है