दीवार काटकर आभूषण दुकान में चोरी

मंगलवार की रात्रि कालीपहाड़ी स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जबकि इसी रात कालीपहाड़ी के अन्य दो घरों में चोरी का असफल प्रयास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:26 PM
an image

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुक नहीं रही है. थोड़े समय अंतराल पर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से इलाके के लोग चिंतित है. बीते मंगलवार की रात्रि कालीपहाड़ी स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जबकि इसी रात कालीपहाड़ी के अन्य दो घरों में चोरी का असफल प्रयास किया गया. इससे पूर्व मोहगांय, कालीपहाड़ी व समीप के अन्य गांव में कई लोगों के घर व दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है. ज्वेलर्स दुकान के मालिक बटिया निवासी सोनू वर्मा ने थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि कालीपहाड़ी में उनकी दुकान 20 वर्षों से है लेकिन यहां कभी चोरी नहीं हुई. बीते बुधवार को जब दुकान खोला तो दुकान में चोरी का पता चला. दीवार काटकर चोर भीतर आया था और लगभग दो से ढाई लाख के जेवरात चोरी कर ले गये. इसी गांव के कैलाश मथुरी के घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. वहीं पड़ोस के बालेश्वर सिंह के घर चोरी करने गये चोरों को घर के सदस्यों से हाथापाई तक करनी पड़ी. थाना से महज आधा एक किलोमीटर दूरी वाले गांव के घर भी चोरी की चपेट में आ रहे है लिहाजा लोगों में चिंता के साथ साथ प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है. इटवा की शकुंतला देवी, गंदर की मुन्नी देवी, मो इम्तियाज आदि ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाके की सड़क पर ग़श्ती नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़ने में व्यस्त रहती है. यहां चौकीदार तक नहीं रहता है. ऐसे में हमलोग रात्रि में जगने को मजबूर हैं. हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदात में चोर कभी दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश करता है या फिर दीवाल काटकर भीतर जाता है और बड़े आराम से चोरी कर रफूचक्कर हो जाता है. आभूषण दुकान में चोरी होने का आवेदन मिला है. चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. खुद गश्ती की जिम्मेदारी लेकर सभी क्षेत्र में गश्ती करवायेंगे. देवेंद्र नारायण सिंह, थानाध्यक्ष, बटिया थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version