तीन घरों का ताला तोड़ ढाई लाख से अधिक की संपत्ति चोरी

मौके पर पहुंच पुलिस ने की घटना की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:00 PM

चकाई. चकाई थाना अंतर्गत खास चकाई गांव में सोमवार की रात चोरों ने अलग-अलग तीन घरों से लगभग ढाई लाख की संपत्ति की चोरी कर ली और फरार हो गये. घटना के वक्त तीनों घर वाले शादी समारोह में भाग लेने बाहर गये हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात चोरों ने खास चकाई के कानूनगो बंगला टोला निवासी सुधांशु शेखर सिन्हा के घर काे निशाना बनाया. लोहे के गेट की कुंडी काटकर घर में रखे एक सैमसंग के एलईडी, 25 हजार रुपये नकद, सोने का एक जोड़ा झुमका, मंगलसूत्र, ढोलना, दो जोड़ा पायल, एक नथिया, एक जोड़ा बेसर, कांसे का बर्तन, कीमती कपड़े की चोरी कर ली. वहीं बगलगीर अर्चना सिन्हा के घर से भी चोरों ने कपड़ा, बर्तन आदि मिलाकर पचास हजार के सामान की चोरी कर ली. इसके अलावे एक पड़ोस के बबलू सिन्हा के घर से वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा, कैमरा स्टैंड, पंखा, 55 सौ रुपये नकद, लोहे का पाइप समेत 50 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह लोगों को चोरी की घटना की जानकारी मिली. वहीं स्थानीय लोगों ने घरवालों को फोन से घटना के बारे में बताया. इसके बाद पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी चकाई पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. घटना की छानबीन की जा रही है. वहीं एक ही रात तीन तीन घरों में हुई चोरी की घटना से लोग काफी दहशत में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version