सिमुलतला. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते शनिवार रात्रि चोरों ने सिमुलतला थाना से महज सौ मीटर की दूरी स्थित लोहिया चौक पर स्थित कपड़े, प्रिया ज्वेलर्स का ताला तोड़कर चोरी कर ली, जबकि नीतीश इलेक्ट्रॉनिक दुकान का सिर्फ ताला तोड़ा गया है. कपड़ा दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि रोज की भांति दुकान बंद कर घर गये थे. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन से जानकारी दी कि आपकी दुकान के साथ दो अन्य दुकानों का शटर खुला है. दुकान आकर देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखे समान गायब हैं. उन्होंने बताया कि चोरों ने चालीस-से-पचास हजार रुपये के कपड़े की चोरी कर ली है. प्रिया ज्वेलर्स के दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि मेरी दुकान से भी 50 हजार के ज्वेलर्स चोरी कर ली गयी है. इलेट्रॉनिक दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि मेरी दुकान का सिर्फ ताला टूटा है. ऐसा प्रतीत होता है कि ताला तोड़ने के बाद आसपास के लोगों की चहलकदमी हो गयी होगी. इससे ड़र कर चोर भाग गये. दुकानदारों ने इसकी सूचना पर सिमुलतला थाना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों का कहना था कि थाना से महज सौ मीटर दूरी पर यदि एक साथ तीन दुकानों का शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अगर पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती की जाती तो इस तरह की घटना से बचाव हो सकता. लोगों ने बताया कि पिछले तीन माह के अंदर सिमुलतला थाना क्षेत्र में जितने भी सरकारी विद्यालय है एकाध को छोड़ सभी विद्यालयों में लगा समरसेबुल, एमडीएम का बर्तन की चोरी किया जा चुका है. लेकिन एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस करने में असमर्थ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है