किराना दुकान से नकद व अन्य सामान की चोरी

लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा-बल्डा मोड़ के समीप की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:28 AM

अलीगंज. लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा-बल्डा मोड़ के समीप शुक्रवार रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़ कर नकद सहित हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकानदार सुदर्शन कुमार, पिता जनार्दन तांती ने बताया कि रोज की तरह बीते शुक्रवार देर शाम अपनी दुकान बंदकर घर गये थे. शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने सूचना दी कि आपकी दुकान खुली हुई है तभी आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा की सारा सामान गायब है. चोरों ने आठ हजार रुपये नकद के साथ-साथ एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया पिलास, पेचकस दुकान के आगे मिला है. दुकानदार ने इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस ने माैके पर पहुंचकर छानबीन की. इस प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि बाल्डा मोड़ के समीप स्थित किराना दुकान में चोरी को लेकर दुकानदार ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अवैध तरीके से बालू खनन करने के मामले में एक गिरफ्तार

झाझा. पुलिस ने अवैध बालू का उपयोग करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि जामुखैरेईया स्थित उलाय नदी से एक ट्रैक्टर बालू लेकर केशोपुर की तरफ जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी को जांच के लिए भेजा. पुलिस गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर चालक सड़क किनारे बालू गिराकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान जामुखैरेईया गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर मामला दर्जकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version