झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक के पास अवस्थित शिवालय से मां पार्वती के चांदी के मुकुट की बुधवार अहले सुबह चोरी हो गयी. मामले की सूचना आसपास के लोगों को मिलने के बाद पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी. शिवालय के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मुकुट चोरी की घटना का लोगों को तब पता चला, जब श्रद्धालु मां की पूजा के लिए मंदिर पहुंचे. यहां देखा कि मां पार्वती का मुकुट गायब है. मौके पर पहुंचे आसपास के दुकानदार, स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह सबसे पहले पंडित ने पूजा की. उस वक्त मां पार्वती का मुकुट था. उनके पूजा करने के लगभग एक घंटे के अंदर किसी चोर ने पूजा के बहाने आकर मंदिर से मां पार्वती के मुकुट की चोरी कर ली. मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे रहने से चोर की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडित के अनुसार सुबह लगभग सात बजे भक्तों की उतनी भीड नहीं थी. इसी का फायदा चोर ने उठाया है. लोगों ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है. क्योंकि इस मंदिर में सुरक्षा की कमी का फायदा उठाते हुए धार्मिक स्थल से मुकुट की चोरी की गयी है. मंदिर के बाहर थाने का सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो बंद है. अगर यह चालू रहता तो पता लग सकता था कि मंदिर से मुकुट की चोरी किसने की. मंदिर से चोरी हुए चांदी के मुकुट की कीमत लगभग दस हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना देने की बात भी बात कही. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है