गिद्धौर बाजार में हर रोज लग रहा भीषण जाम
दिन-रात होता है मालवाहक ओवरलोड ट्रकों का परिचालन
गिद्धौर. मुख्य राजमार्ग के गिद्धौर बाजार में हर दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टावर चौक के निकट मालवाहक ट्रकों व बेतरतीब ढंग से यात्री वाहनों के परिचालन से हर रोज भीषण जाम लग रहा है. स्थिति यह है कि पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. सोमवार को भी जाम की वजह से दो पहिया वाहन चालक जैसे-तैसे बाजार की तंग गलियों से गुजर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने को विवश दिखे. बतातें चले कि क्षेत्र में नो एंट्री नहीं लगने के कारण दिन रात मालवाहक ट्रकों के परिचालन जारी रहता है. इससे हर दिन यहां जाम लगता है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम और इससे हो रही परेशानी की जानकारी जिले से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सभी को है, पर आज तक इसे दूर करने को लेकर किसी ने कोई पहल नहीं की है. लिहाजा गिद्धौर बाजार के लोग प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि जाम की समस्या के निदान को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है. समस्या का अविलंब हल निकाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है