शहर में पार्किंग नहीं होने से लगता है जाम, लोग होते हैं परेशान
शहर के मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इस कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है.
जमुई. शहर के मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इस कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है. लोग अपने-अपने वाहनों को दुकानों के सामने रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं. जिससे शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मुख्य बाजारों में दिनभर जाम लगा रहता है. खास बात की शहर में पार्किंग स्थल बनाने के लिए पिछले कई वर्षो से प्रशासनिक अधिकारी योजना बना रहे हैं, लेकिन हर बार यह प्रयास कुछ दिनों के बाद ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार में आम लोगों और दुकानदारों के वाहन खड़े होने के कारण जाम लग जाता है.
छोटी गलियों वाले भी रहते है जाम से परेशान
शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में जाम लगने के कारण लोग जाम से बचने के लिए छोटी गलियों से वाहन निकालते हैं, जिससे गलियों में भी जाम लग जाता है. इस जाम से शहर की गलियों में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं.
मुख्य सड़कों पर लगता है जाम
शहर की मुख्य बाजार में बड़े बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, बैंक सहित अन्य कार्यालय होने के कारण भारी और हलके वाहनों का आना-जाना अधिक रहता है. बाजार की ओर जाने वाले गांधी पुस्तकालय के समीप, महाराजगंज मुख्य बाजार, खैरा मोड़, महिसौड़ी, बोधवन तालाब सहित अन्य बाजारों में प्रतिदिन लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं. शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर स्थल का चयन किया जा रहा है. स्थल चयन होते ही शहर में पार्किंग की व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी.
मो हलीम उर्फ लोलो, नप अध्यक्ष, जमुईB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है