12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jmaui News : बाबा झुमराज मंदिर के समीप चरमरा जाती है यातायात व्यवस्था, नहीं हो पा रहा निदान

भीड़ के कारण बन जाती है जाम की स्थिति, श्रद्धालु होते हैं परेशान

सोनो (जमुई).

बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल रही है.लिहाजा सप्ताह में तीन दिन होने वाले बलि पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं. भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था न होने और वाहन पड़ाव स्थल न होने से यत्र-तत्र सड़क किनारे सैकड़ों वाहनों के पड़ाव के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है. मंदिर जाने वाली सड़क और आसपास से गुजरने वाली सड़क पर जाम लगा रहता है. अत्यधिक भीड़ और जाम के कारण न सिर्फ यहां आने वाले श्रद्धालुओं बल्कि इधर से गुजरने वाले यात्रियों को भी बड़ी कठिनाई होती है. मंदिर जाने वाली सड़क पर कभी-कभी तो इतनी भीड़ हो जाती है कि पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. शुक्रवार को भी मंदिर जाने वाले रास्ते पर कई बार जाम लगा. जबकि शुक्रवार को अपेक्षाकृत कम भीड़ थी. उस रास्ते से होकर कटहराटांड़, बरहाबांक, भुरहा सहित अन्य दर्जनों गांव जाने वाले लोगों को सप्ताह के ये तीन दिन काफी परेशानी से भरे होते हैं. इस भीड़ के कारण एनएच 333 जमुई चकाई मुख्य मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. इतनी दिक्कतों के बाद भी प्रशासन मौन है. भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर न तो प्रशासन की कोई ठोस तैयारी है और न ही मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से कोई व्यवस्था हो पाती है. यहां आने वाले वाहनों से पड़ाव के नाम पर शुल्क तो वसूला जाता है, लेकिन उनके पड़ाव के लिए कोई स्थल मुहैया नहीं किया गया है. परिणामतः यहां आने वाले श्रद्धालु सड़क किनारे ही जहां-तहां अपने वाहनों का पड़ाव करते हैं और भीड़ ज्यादा होने से स्थिति जाम की बन जाती है. इस भीषण गर्मी और धूप में श्रद्धालु जाम में घंटों फंसे रहते हैं. यदि वाहनों का पड़ाव स्थल अलग से एक निश्चित स्थान पर बना दिया जाये, तो संभव है कि जाम की स्थिति में सुधार हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें