profilePicture

अमरथ में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तीन घायल

सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में बीते शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 16, 2025 7:21 PM
an image

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में बीते शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईट-पत्थर तथा लाठी-डंडा चला. इस झड़प में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से एक सहित तीन लोग घायल हो गये. सभी घायल को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में एक पक्ष से विकास कुमार तथा उसका चचेरा भाई अमरजीत कुमार तथा दूसरे पक्ष से श्यामदेव पासवान शामिल है. घायल विकास कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा को देखने घर से बाहर निकले थे तभी श्यामदेव पासवान के पुत्र संजय पासवान, सुदुर पासवान, नागो पासवान सहित अन्य लोगों ने पथराव कर घायल कर दिया. साथ ही मेरे घर के बाहर लगे ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल द्वारा बताया गया कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद में झड़प हुई है. दोनों पक्ष द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version