अनि का शव लोहसिंहना पहुंचते ही परिजनों के बीच मचा कोहराम
56 वर्षीय लोहसिंहना निवासी अवर निरीक्षक का बेतिया में बुधवार को हो गया था निधन
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह पंचायत के लोहसिंहना गांव निवासी अवर निरीक्षक सुगदेव पासवान का निधन बुधवार को बेतिया में हो गया. वे 56 वर्ष के थे. परिजनों ने बताया कि सुगदेव पासवान बेतिया पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. बुधवार की सुबह एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उनकी पत्नी मोहिनी देवी व छोटे पुत्र गौतम पासवान उनको इलाज के लिए पास स्थित अस्पताल में ले गये, लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं निधन के बाद बेतिया पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके शव को पैतृक घर के लिए भिजवा दिया गया. इधर गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे पहुंची बेतिया पुलिस बल ने ससम्मान उनके शव को लोहसिंघना में परिजनों को सौंप दिया. शव के लोहसिंहना पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वृद्ध मां शकुंतला देवी अपने लाल का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी. जबकि पत्नी रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी. भाई बुधन पासवान, तेजन पासवान, दामोदर पासवान, पुत्र बालानंद पासवान, सुभाष पासवान, गौतम पासवान एवं पुत्री काजल देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर निधन की खबर मिलने के बाद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, कमल पासवान, राजेश पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग लोहसिंघना पहुंचे व उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. दोपहर बाद सुगदेव पासवान के शव का लोहसिंहना गांव स्थित धरबा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है