चकाई. प्रखंड क्षेत्र के चिहरा थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के अमताहा गांव निवासी जितेंद्र राय की गुजरात जाने के दौरान ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसकी पत्नी टुकनी देवी, बच्चे व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से जितेंद्र का शव गांव पहुंचा तो उसके घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. पत्नी टुकनी देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी. इससे हर किसी की आंखें नम हो रही थी, लोग चाह कर भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. पत्नी टुकनी देवी हर किसी से यही कह रही थी कि अब हम किसके सहारे जीयेंगे. अब कौन मेरे बच्चों की देखभाल व परवरिश करेगा. यह कहकर वह बेहोश भी हो जा रही थी. जानकारी के अनुसार जितेंद्र गुजरात प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दो मई को गुजरात जाने के दौरान मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के पास ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. मौत हो जाने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. उसके छोटे-छोटे बच्चों को शायद यह भी पता नहीं था कि उसके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है. उनके पिता उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चले गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह सहित अन्य लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है