23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल निदेशक पर लगे यौन शोषण आरोप मामले में बचाव में उतरी निदेशक की पत्नी, शिक्षिका पर लगाए ये आरोप…

जमुई : बीते सप्ताह सोनो स्थित संत जेवियर्स स्कूल के निदेशक पर उसी स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा यौन शोषण का लगाए गए आरोप को निदेशक की पत्नी कुमुद वर्णवाल ने खारिज करते हुए इसे तथ्यहीन और बेबुनियाद बताया. श्रीमती वर्णवाल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाया है. इस आवेदन की प्रतिलिपि डीआइजी मुंगेर, एसपी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक झाझा व थानाध्यक्ष सोनो को भेजी है. उन्होंने शिक्षिका पर मित्र से मिलकर साजिश के तहत निदेशक से मोटी रकम ऐंठने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उनके पति द्वारा पांच वर्ष पूर्व उक्त शिक्षिका को पठन-पाठन हेतु विद्यालय में रखा गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई : बीते सप्ताह सोनो स्थित संत जेवियर्स स्कूल के निदेशक पर उसी स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा यौन शोषण का लगाए गए आरोप को निदेशक की पत्नी कुमुद वर्णवाल ने खारिज करते हुए इसे तथ्यहीन और बेबुनियाद बताया. श्रीमती वर्णवाल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाया है. इस आवेदन की प्रतिलिपि डीआइजी मुंगेर, एसपी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक झाझा व थानाध्यक्ष सोनो को भेजी है. उन्होंने शिक्षिका पर मित्र से मिलकर साजिश के तहत निदेशक से मोटी रकम ऐंठने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उनके पति द्वारा पांच वर्ष पूर्व उक्त शिक्षिका को पठन-पाठन हेतु विद्यालय में रखा गया था.

लगाया यह आरोप 

तीन वर्ष सही कार्य करने के उपरांत जब कार्य में लगातार लापरवाही देखी गई तब शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया जिस पर उसने मेरे पति को उन्हें और स्कूल बदनाम करने की धमकी दी थी. देवघर में रहते हुए शिक्षिका ने अपने मित्र के साथ मिलकर ऑडियो और मैसेज द्वारा मोटी रकम की मांग करते हुए पति को धमकी देने लगी. परेशान होकर पति ने 14 नवंबर 2019 को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में सूचना पत्र दाखिल कर मामले की जानकारी दिया था. 25 मई 2020 को शिक्षिका ने अपने मित्र के बहकावे में आकर मेरे देवघर स्थित घर पहुंचकर न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि मोटी रकम न देने पर झूठा मुकदमा में फंसाने और अप्रिय घटना की धमकी भी दी. परेशान और भयभीत मेरे पति ने देवघर थाना में शिक्षिका के विरुद्ध 27 मई को सनहा दर्ज करवाया. निदेशक की पति ने आवेदन में शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए लिखी की जब वह रकम ऐंठने में सफल नहीं हुई तब उसने मेरे पति पर गलत तरीके से झूठा आरोप लगाकर मुकदमा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel