Loading election data...

चोरी के सामान लेकर भागने की फिराक में थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंद्रमंडीह थाना के घुटवे गांव में बीते दिनों एक घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:40 PM

झाझा. चंद्रमंडीह थाना के घुटवे गांव में बीते दिनों एक घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुटवे गांव निवासी संजय यादव के घर में ताला तोड़कर अलमारी से 15 हजार नकद, कांसा का बर्तन, एलईडी आदि की चोरी की घटना सामने आयी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कांड की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया था. उक्त टीम में मेरे अलावा चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. उक्त टीम ने मामले में छापेमारी करते हुए चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धानोरायडीह गांव निवासी महेंद्र पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए उक्त टीमे ने मांशीडीह गांव निवासी उषा देवी को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त महिला चोरी के समान के साथ भागने की फिराक में थी और बटिया जाने के लिये बस में सवार थी, इसी क्रम में उसे जंगल के पास से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में कुल छह लोग गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था, अभी दो की गिरफ्तारी हुई है. बाकी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने दो एलसीडी,कांसा बर्तन, 9हजार नगद बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version