Jamui News : गिद्धौर के गेनाडीह काली मंदिर से चोरों ने कर ली दान पेटी की चोरी
एक माह के अंदर गिद्धौर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई कई चोरी
गिद्धौर.
थाना क्षेत्र की कुंधुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गेनाडीह गांव के काली मंदिर से चोरों ने दान पेटी की चोरी कर ली. घटना बीते बुधवार के देर रात्रि की है. इस घटना की जानकारी गुरुवार को मंदिर के आसपास के ग्रामीणों को मंदिर में पूजा करने के दौरान हुई. घटना की सूचना कुंधुर पंचायत के गेनाडीह निवासी वार्ड नंबर 06 के वार्ड सदस्य सूरज कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य सूरज कुमार ने मामले में लिखित आवेदन देकर गिद्धौर पुलिस से चोरों को पकड़ कर समुचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वार्ड सदस्य सूरज कुमार ने बताया कि दान पेटी से प्राप्त राशि से मंदिर समिति द्वारा मंदिर का विकास कार्य किया जाता है. मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीण हतप्रभ हैं. बताते चलें कि अभी हाल ही के दिनों में गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर से भी बजरंगबली मंदिर में लगी दान पेटी की चोरी हो गयी थी. 08 मई को गिद्धौर के डीके डिजिटल साइबर कैफे से भी चोरों ने छप्पर फाड़ कर डिजिटल कैमरा, डेस्कटॉप व दुकान के गल्ले में रखे नकदी की भी चोरी कर ली थी. बीते 14 मई को पेट्रोल पंप के निकट बहियार से बिजली चलित मोटर पंप की चोरी कर ली. इधर रतनपुर में भी कुछ दिनों पूर्व मंदिर की दानपेटी चोरी कर ली गयी. क्षेत्र में बीते एक माह के अंदर लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. गश्ती व पुलिसिया कार्रवाई में उदासीनता का आरोप लगाया है. साथ ही चोरी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के नियंत्रण को लेकर गिद्धौर पुलिस सजग है, एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है. मामले की जांच जारी है. जांचोपरांत मामले में कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है