Banka News : बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
पंजवारा महादलित टोला में चोरी
पंजवारा. पंजवारा महादलित टोला में चोरी की एक घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने बंद पड़े एक घर में शनिवार की रात चारदीवारी को फांद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रविवार को दिन में जब ग्रामीणों को घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया तो उन्होंने गृहस्वामी को सूचित किया. गृहस्वामी कटिहार में पदस्थापित सीओ प्रियरंजन कुमार अपने परिजनों के साथ सोमवार को घर पहुंचे. पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुआई में पुलिस ने घटना की जांच की. इस दौरान दरवाजे का ताला टूटा पाया गया एवं घर के अंदर कई कमरों में समान बिखरा हुआ पाया. चोरों के निशाने पर गोदरेज में रखी कीमती आभूषण थी. वहीं इसको लेकर भागलपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम ने घर के आसपास क्षेत्र में घूम कर जांच की. घटना को लेकर बौंसी पुलिस सर्किल के इंस्पेक्टर राज रतन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घर के लोगों से बातचीत करते हुए घटना की जांच की. सोमवार की देर शाम तक परिवार के अन्य सदस्य भी पटना से घर पहुंचे. इस मामले में पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चोरी की एक घटना सामने आयी है. जिसको लेकर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है