घरवालों को कमरे में बंद कर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के ठेकही गांव में बीते शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर के लोगों को कमरे में बंद कर बक्से में रखे कीमती सामान की चोरी कर ली.
परिजनों ने चोरी की घटना को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
खैरा. थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के ठेकही गांव में बीते शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर के लोगों को कमरे में बंद कर बक्से में रखे कीमती सामान की चोरी कर ली. इसे लेकर परिजनों ने खैरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना को लेकर ठेकही गांव के मुसहरु राम के पुत्र शंभू राम ने खैरा थाना में दिए अपने आवेदन में बताया है कि बीते शुक्रवार देर रात हमलोग खाना-पीना खाकर सोने चले गए थे. इसी बीच देर रात चोरों ने हमारे घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. शंभू राम ने बताया कि जिस जिस कमरे में हमलोग सोए हुए थे, उस कमरे से बक्सा निकाल लिया और फिर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. फिर हमें कमरे में बंद कर उन्होंने हमारे घर में बैठकर ही बक्से का ताला तोड़ा और बक्से में रखा लगभग तीस ग्राम का सोने का आभूषण, तीन सौ ग्राम चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. सुबह जब हम सोकर उठे तो पड़ोसियों ने हमारे घर का दरवाजा खोलकर हमें घर से बाहर निकाला. उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है