चोरों ने दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी
चोरों ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के धमनियां टेलवा निवासी संजय यादव, पिता स्व बैजनाथ यादव के घर को निशाना बनाया
प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड में बीते कुछ माह से चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. आलम यह है कि लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं. कई गांवों में तो लोग बारी-बारी से रतजग्गा कर चोरी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद भी चोर किसी न किसी गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो जा रहा है. इस बार चोरों ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के धमनियां टेलवा निवासी संजय यादव, पिता स्व बैजनाथ यादव के घर को निशाना बनाया है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण रात में घर के सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोर ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद कमरे में रखे 75 हजार मूल्य के सोने का जेवरात, 40 हजार मूल्य के चांदी का जेवरात, 25 हजार रुपये मूल्य का कांसा व पीतल का बर्तन, 25 हजार रुपये नकद, एक बड़ा बकरा, जमीन व बैंक का कागजात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. वहीं इस दौरान जब किसी सदस्य की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा हुआ देखा. इसके बाद घर के सदस्य घर से पश्चिम दिशा की तरफ खोजबीन के लिए निकले. इस बीच बहियार की तरफ से चोरों ने सभी को वापस घर लौटने को कहा. वापस नहीं लौटने पर चोरों ने जान से मार देने की धमकी भी दी. वहीं चोरी से संबंधित सूचना पीड़ित गृहस्वामी द्वारा चंद्रमंडीह पुलिस को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है