इस वर्ष जमुई जिला से 19 हज यात्री होंगे रवाना
नगर परिषद क्षेत्र के पीपराडीह मोहल्ला स्थित मदरसा में रविवार को हज यात्रियों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पीपराडीह मोहल्ला स्थित मदरसा में रविवार को हज यात्रियों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला किया गया. मौके पर इकबाल अहमद, जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना, जेड अली भुट्टो समेत अन्य लोगों ने यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा समाप्ति को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला से 19 हज यात्री मक्का-मदीना के लिए रवाना होंगे. जिसमें ग्यारह पुरूष व आठ महिलायें हैं. हज यात्रा के दौरान किसी भी तरह का नुकीला सामान ले जाने पर पाबंदी रहती है. मौके पर मक्का-मदीना हज के दौरान होने वाले उमरा, सफा मरवा के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. साथ ही बताया कि हज यात्री अपने साथ जरूरी दवा जैसे बुखार,खांसी, पेट दर्द, गैस आदि का साथ लेकर जा सकते हैं. मौके पर प्रफुल्ल चंद त्रिवेदी, बबलू केसरी, चक्रधारी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है