थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ करें शिष्ट व्यवहार : एसपी

हर हाल में बालू के अवैध उत्खनन व शराब की तस्करी पर लगाएं रोक

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:50 PM

जमुई. मलयपुर थाना परिसर में मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ने बारी-बारी से सभी थाना के थानाध्यक्षों से उनके इलाके में हुए कांडों के बारे में चर्चा की और कई अहम निर्देश दिये. अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्ष एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया. चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई होगी. एसपी ने थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती तेज करने व कांडों का तेज गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया. 112 नंबर की गाड़ी से भी गश्त कराने का निर्देश दिया. दो टूक कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में स्वयं गश्त करेंगे. थानाध्यक्षों से एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों से शिष्ट व्यवहार करें. साथ ही हर हाल में बालू के अवैध उत्खनन और शराब की तस्करी पर रोक लगाएं. फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया गया. इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी के अलावा एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version