जमुई . जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव निवासी एक युवक ने पहले वीडियो बनाया और फिर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले 1 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में उसने बताया कि वह कुछ वर्षों से काफी परेशान है. गांव के ही लोगों के साथ उसका विवाद चल रहा था और इस कारण वह जीना नहीं चाहता है. गौरतलब है कि काकेश्वर गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता के 44 वर्षीय पुत्र अर्जुन गुप्ता ने खुदकुशी कर ली थी. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह 4:00 बजे अर्जुन कुमार की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद परिजन उसे निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. जांच में यह सामने आया कि उसने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अर्जुन कुमार की मौत के बाद अब उसका आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वर्षों पहले गायब हो गये थे पिता, नहीं मिली खबर 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में उसने कई बातें कही हैं. अर्जुन कुमार ने बताया कि हमारे गांव के गोतिया हमें काफी परेशान कर रहे हैं. दिलीप साह, प्रमोद साह और उसके अन्य लोग हमें इतना तंग तबाह कर चुके हैं कि हम कैसे रहें, कैसे नहीं रहें यह समझ में नहीं आता. अर्जुन ने अपनी मौत से पहले यह कहा कि मेरे पिता शिव कुमार गुप्ता 40 साल पहले घर छोड़कर कहीं चले गये या उनकी हत्या कर दी गयी, हमें यह भी नहीं पता. हमने आज तक उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया है. वे जीवित हैं या उनकी मौत हो गयी, हम कुछ नहीं जानते. उन लोगों के द्वारा मेरे परिवार के लोगों को काफी परेशान किया जाता है. उसने कहा कि मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं ताकि आने वाले समय में उन लोगों के द्वारा मेरे भाई, मेरी पत्नी या मेरे बच्चों को परेशान ना किया जाये. मरने से पहले अर्जुन ने अपना यह वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड करके छोड़ दिया था. उसकी मौत के बाद जब उसका फोन परिजनों ने खोला तब उन्हें यह वीडियो मिला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि कागेश्वर गांव निवासी अर्जुन कुमार की मौत के बाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है प्राथमिकी अर्जुन की मौत के बाद उसकी पत्नी शोभा देवी ने दिलीप साहा, प्रमोद साह, कृष्णा साह, चंदन साह तथा पवन साह के खिलाफ अपने पति को मानसिक रूप से परेशान करने, मारपीट करने एवं अन्य कई आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. शोभा देवी ने बताया कि जिस दिन मेरे पति की मौत हुई उसके एक दिन पहले भी ये सभी लोग शाम 7:30 बजे मेरे घर पर आये और गाली-गलौज करने के साथ मारपीट की थी. उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे. महिला ने बताया कि उक्त सभी लोग दबंग हैं तथा मेरे परिवार के साथ कई वर्षों से उनका जमीन विवाद चल रहा है. बोले थानाध्यक्ष खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर खैरा थाने में कांड संख्या 506/24 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है