सौहार्द बिगाड़नेवालों को बख्शा नहीं जायेगा

थाना परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक शुक्रवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:33 PM

गिद्धौर. थाना परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस मौके पर सभी सदस्यों से दीपावली, छठ व काली पूजा को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी. बैठक में मुखिया रामाशीष साह, भोला यादव, धनराज यादव, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों से अंचल अधिकारी आरती भूषण ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण पर्व को संपन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है. पर्व के दौरान आस्था से खिलवाड़ करनेवाले असामाजिक तत्वों जुआरियों आदि पर प्रशासन की सख्त निगाह बनी रहेगी. किसी भी प्रकार से पर्व के दौरान गड़बड़ी या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करनेवाले असमाजिक तत्वों एवं उचक्कों को पर्व के दौरान बख्शा नही जायेगा . बैठक में अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया से अपने अपने स्तर से सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्व पर विधि व्यवस्था को ले पहल करने की बात कही गयी. इस मौके पर बैठक में सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वर साह के अलावे शांति समिति के सदस्य मथुरा मिस्त्री, शंभु यादव, मंसूर अली नंदन यादव, मोहम्मद नियाज खान, संजय कुमार, शिव शंकर कुमार, सोनू कुमार पंडित, सदानंद पंडित, अनिल वर्णवाल, दिलीप कुमार वर्मा, अमर नाथ केशरी, शिवेंदु कुमार, बहादुर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version